गैर नेट छात्रवृत्ति खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा

गैर नेट छात्रवृत्ति खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा नयी दिल्ली : यूजीसी ने भले ही आंदोलनकारी छात्रों को गैर नेट छात्रवृत्ति खत्म करने के फैसले की समीक्षा का आश्वासन दिया हो, लेकिन दिल्ली के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है. दिल्ली विवि, जेएनयू, अांबेडकर विवि सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 11:53 PM

गैर नेट छात्रवृत्ति खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा नयी दिल्ली : यूजीसी ने भले ही आंदोलनकारी छात्रों को गैर नेट छात्रवृत्ति खत्म करने के फैसले की समीक्षा का आश्वासन दिया हो, लेकिन दिल्ली के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है. दिल्ली विवि, जेएनयू, अांबेडकर विवि सहित दिल्ली के विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार से यूजीसी के कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं. कल सौ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में शाम को छोड दिया था जबकि यूजीसी अधिकारियों ने छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके फैसले की समीक्षा का आश्वासन दिया था. एक प्रदर्शनकारी छात्र सुचेता डे ने कहा, ‘‘हम अपनी मांग पूरी होने तक प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। सरकार अब यह कहकर इसे एक और कोण देने का प्रयास कर रही है कि वह योग्यता और समानता के आधार पर इन छात्रवृत्तियों को देने पर विचार कर रही है. छात्रवृत्तियां शोधार्थियों के लिए जीवित रहने का तरीका है. हम फैसला वापस लेने की मांग करते हैं.” यूजीसी ने पिछली बैठक में भारतभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शोध करने के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति खत्म कर दी थी. भाषा पाण्डेय मीना एकता दि33 10242105 दि नननन

Next Article

Exit mobile version