बुनियादी मुद्दे हाशिये पर, चुनाव बना राजनीतिक प्रयोगशाला : अमरजीत कौर

बाढ : बिहार में भाजपा और गंठबंधन के शीर्ष नेता लोगों को मुद्दों से भटका कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं, जबकि बुनियादी समस्याओं से जुड़े मुद्दे हाशिए पर खड़े हैं. बिहार के विधानसभा चुनाव को राजनीतिक प्रयोगशाला मानकर दोनों दल व्यवहार कर रहे हैं. उक्त बातें सीपीआइ की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:07 AM

बाढ : बिहार में भाजपा और गंठबंधन के शीर्ष नेता लोगों को मुद्दों से भटका कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं, जबकि बुनियादी समस्याओं से जुड़े मुद्दे हाशिए पर खड़े हैं. बिहार के विधानसभा चुनाव को राजनीतिक प्रयोगशाला मानकर दोनों दल व्यवहार कर रहे हैं. उक्त बातें सीपीआइ की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने बाढ़ के प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीपीआई प्रत्याशी चक्रधर प्रसाद सिंह के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर भाजपा और महागंठबंधन समाज को बांटने की साजिश कर रही है. इस मौके पर रामशृंगार सिंह, नरेन्द्र सिंह, भोला शर्मा, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह,दामोदर प्रसाद, रामानंद पासवान, श्रीकांत शर्मा, विनय कुमार सहित कई वामपंथी नेताओं ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किए.

Next Article

Exit mobile version