मुझे सीएम पद से हटाकर नीतीश ने अपने पतन की शुरुआत की : मांझी

फुलवारी शरीफ : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तांत्रिक के शरण में जाने और उसका वीडियो देख मुझे जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ. अपनी हार के डर से और चारो तरफ से निराश नीतीश कुमार अब तांत्रिक बाबा से सरकार बचाने की जुगत में लगे हैं. बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:08 AM
फुलवारी शरीफ : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तांत्रिक के शरण में जाने और उसका वीडियो देख मुझे जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ. अपनी हार के डर से और चारो तरफ से निराश नीतीश कुमार अब तांत्रिक बाबा से सरकार बचाने की जुगत में लगे हैं.
बिहार के विकास का दंभ भरने वाले सीएम नीतीश कुमार ढोंगी बाबा के चक्कर में पड़े हैं यह बिहार की जनता के लिए बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा की जिस तांत्रिक के पास मुख्यमंत्री जी गये वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. बाबा ने नीतीश जिंदाबाद और लालू मुर्दाबाद का नारा दिया है. एक का जिंदाबाद और दूसरा के मुर्दाबाद अपशकुन की ओर इशारा कर रहा है. वे शनिवार को कुरथौल में पार्टी प्रत्याशी राजेश्वर मांझी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा की मुझ दलित का अपमान करके सीएम की कुर्सी से हटाकर ही नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक पतन की शुरुआत कर डाली थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की हमारी सरकार ने जिन 34 योजनाओ को लागू किया ,उसे कैबिनेट से पास कराया उसमे से 21 योजनाओ को आज नीतीश सरकार को लागू करना पड़ा है. सभा को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह,प्रत्याशी राजेश्वर मांझी समेत अन्य एनडीए नेताओं ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version