बिहार की जनता जाग चुकी है : रामविलास

फतुहा/दानापुर : लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को फतुहा के अलालपुर उच्च विद्यालय मैदान में बिहार की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार की हालत काफी खराब हो चुकी है. लोग कर्ज में डूबे हैं. जो बच्चा मां के पेट में है, उस पर भी साढ़े सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:12 AM

फतुहा/दानापुर : लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को फतुहा के अलालपुर उच्च विद्यालय मैदान में बिहार की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार की हालत काफी खराब हो चुकी है. लोग कर्ज में डूबे हैं. जो बच्चा मां के पेट में है, उस पर भी साढ़े सात हजार का कर्ज है. सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बदतर है.

फतुहा के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराने दिन लाने की बात करते हैं. अब बिहार की जनता जाग चुकी है. प्रदेश में एनडीए की लहर है और एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू विकास की नहीं, बल्कि जात-पांत की राजनीति कर रहे हैं. वहीं, दानापुर में बस पड़ाव पर राजग प्रत्याशी आशा देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि द्वारिका से नरेंद्र मोदी का रथ चला है. कोई रोक नही सकता है़ उन्होंने कहा कि विकास बनाम विनाश की लडाई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह सूरज का उगना तय है, उसी तरह प्रदेश में एनडीए की सरकार बननी तय है.

Next Article

Exit mobile version