12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास ही नहीं चाहते हैं नीतीश : जेटली

जेटली बोले. नीतीश-लालू ने लोहिया के विचारों को लात मारा पटना़ : भाजपा के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नीतीश और लालू प्रसाद खुद को समाजवादी नेता और महान चिंतक राममनोहर लोहिया की विरासत बताते हैं, जबकि लोहिया का नारा था कांग्रेस हटाओ देश बचाओ. आज ये दोनों नेता लोहिया […]

जेटली बोले. नीतीश-लालू ने लोहिया के विचारों को लात मारा
पटना़ : भाजपा के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नीतीश और लालू प्रसाद खुद को समाजवादी नेता और महान चिंतक राममनोहर लोहिया की विरासत बताते हैं, जबकि लोहिया का नारा था कांग्रेस हटाओ देश बचाओ. आज ये दोनों नेता लोहिया के विचारों को लात मार कर कांग्रेस का दामन थाम लिये हैं. वहीं, नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद करने वाले की गोद में बैठ गये. यह अवसरवादिता की चरम सीमा नहीं तो और क्या है.
वे शनिवार की शाम मीठापुर में बांकीपुर से प्रत्याशी व विधायक नितिन नवीन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि हम लोगों के साथ अन्याय और धोखा हुआ है. भाजपा की ताकत का हर जगह शोषण हुआ. हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में भी हमारे साथ एेसा ही हुआ, लेकिन जब वहां हम अकेले लड़े तो जीत हासिल की. अब वही जीत यहां बिहार में भी हम दोहरायेंगे.
राज्य में नीतीश विकास करना ही नहीं चाहते थे अगर विकास चाहते तो ‌बिजली के कारखाने लगवाते, कृषि को बढ़ावा देने वाला काम करते, शिक्षा को दुरुस्त करते लेकिन कुछ नहीं किया. पत्रकार भाई बोलते हैं कि महिलाओं का अधिक वोट पड़ा. वोट तो पड़ना ही था क्योंकि राज्य के पुरुष तो यहां से रोजगार की तलाश में पलायन कर गये. यह चुनाव बिहार के ‌उम्मीदों का चुनाव है. अवसरवाद की राजनीत को धक्का देने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि नितिन से भाजपा और जनता का स्नेह है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें