डिमांड के अनुरूप प्रचार की बन रही रणनीति

पटना : जदयू की ओर से मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत सरकार के मंत्री, सांसद, विधान पार्षद समेत अन्य नेता स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालाकि जदयू के स्टार प्रचारकों में 40 नेता हैं, लेकिन इसमें से करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:56 AM
पटना : जदयू की ओर से मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत सरकार के मंत्री, सांसद, विधान पार्षद समेत अन्य नेता स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालाकि जदयू के स्टार प्रचारकों में 40 नेता हैं, लेकिन इसमें से करीब 10-15 नेता ही मुख्य रूप से सभाएं करते हुए नजर आ रहे हैं. बाकी बचे स्टार प्रचारकों को भी जदयू ने जिला वार और विधानसभा वार कमान सौंपी है. वे संबंधित जिला व विधानसभा क्षेत्र में रह कर प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रहे हैं.
पहले चरण में मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भागलपुर जिले की कमान संभाली हुई थी, वहीं अब वे मुख्यमंत्री के साथ अौर जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए उनकी मांग होती है वहां भी लगाया जाता है. इसकी प्रकार मंत्री पी. के. शाही को सीवान की कमान दी गयी है. वे वहां कैंप कर जिले के विधानसभा क्षेत्रों की मॉनीटिरंग कर रहे हैं.
राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह नालंदा और पटना जिले के विधानसभा क्षेत्रों की कमान संभाले हुए हैं. इनके अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी को मुख्य रूप से भोजपुर व बक्सर की जिम्मेदारी दी गयी है. इनके अलावा सांसद कहकशां परवीन, सांसद गुलाम रसूल बिलयावी बिहारशरीफ में कैंप किये हुए थे, अब हाजीपुर, वैशाली के साथ-साथ बेनीपट्टी, बेलसंड, गोपालगंज, सीवान का मोरचा संभालेंगे. चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं के अलावा जिस समुदाय के ज्यादा लोग हैं उसी समुदाय के नेताओं को वहां प्रचार के लिए उतारा जा रहा है.
सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद संतोष कुशवाहा, सांसद अनिल सहनी को भी सामाजिक समीकरण के आधार पर मैदान पर उतारा जा रहा है. इसके अलावा प्रत्याशी जिस नेता का डिमांड करते हैं उन्हें वहां लगाया जाता है. इसके साथ-साथ जदयू पहले दो चरणों में जिस सीटों पर चुनाव हो चुके हैं वहां के प्रत्याशियों को भी अगले चरणों के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए उतार रहा है. मंत्री विजय चौधरी, दामोदर राउत, जय कुमार सिंह, विनोद प्रसाद यादव, स्पीकर उदय नारायण चौधरी समेत अन्य नेताओं के भी कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं और क्षेत्र में भेजा जा रहा है.
मंत्री विजय चौधरी क्षेत्रों में जाने के साथ-साथ प्रदेश मुख्यालय में भी सामंजस स्थापित कर रहे हैं, वहीं सांसद पवन वर्मा को जदयू की मीडिया कैंपेनिंग की जिम्मेवारी दी गयी है. जदयू के प्रदेश महासचिव डा. नवीन कुमार आर्य की माने तो जिन-जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार खत्म होता जायेगा, वहां के प्रत्याशी पार्टी के स्टार प्रचार होते जायेंगे और अगले चरण की सीटों के प्रत्याशी को जीताने के लिए वहां कैंप करेंगे. पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों को अब तीसरे व चौथे के साथ पांचवे चरण के लिए भी लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version