मोदी व शाह को गिनती भी ढंग से नहीं आती : लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने के एक दिन पहले भाजपा पर हमला किया है. अपने फेसबुक व ट्वीटर पर लिखा है कि प्याज को अनार व दाल को काजू बनानेवाली अमीरों की पार्टी बीजेपी को खदेड़कर नागपुर वापस भेजने की बिहार तैयारी कर चुका है. आगे उन्होंने लिखा है […]
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने के एक दिन पहले भाजपा पर हमला किया है. अपने फेसबुक व ट्वीटर पर लिखा है कि प्याज को अनार व दाल को काजू बनानेवाली अमीरों की पार्टी बीजेपी को खदेड़कर नागपुर वापस भेजने की बिहार तैयारी कर चुका है.
आगे उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को गिनती भी ढंग से नहीं आती. हर राज्य के चुनाव में जाकर कहते हैं, उसको नंबर एक बना देंगे. नंबर-एक तो एक ही होता है न जी. उन्होंने लिखा है कि अमित शाह से पूछो कि मध्यप्रदेश में 14 प्रतिशत आरक्षण क्यों उपलब्ध है. मध्यप्रदेश अपराध और बलात्कार में सबसे टॉप पर क्यों है?