एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते लालू-नीतीश : मोदी

जिस राज्य में 100 करोड़ का दवा घोटाला हुआ, दोषियों को बचाया गया, नयी स्वास्थ्य गारंटी योजना ठप हुई और सरकारी अस्पतालों में न जरूरी दवाएं मिलती हैं न डाॅक्टर. उस राज्य के मुख्यमंत्री ब्रिटिश मेडिकल पत्रिका के हवाले से देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर टिप्पणी करते हैं. कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:59 AM
जिस राज्य में 100 करोड़ का दवा घोटाला हुआ, दोषियों को बचाया गया, नयी स्वास्थ्य गारंटी योजना ठप हुई और सरकारी अस्पतालों में न जरूरी दवाएं मिलती हैं न डाॅक्टर. उस राज्य के मुख्यमंत्री ब्रिटिश मेडिकल पत्रिका के हवाले से देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर टिप्पणी करते हैं.
कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताने वाले नीतीश कुमार आज उसी कांग्रेस की कृपा से महगंठबंधन के नेता बने हैं. कालाधन कांग्रेस के काल में पैदा हुआ और विदेश गया, लेकिन नीतीश कुमार कालाधन वापस लाने के लिए एसआईटी गठित करने वाली एनडीए सरकार से सवाल करते हैं और भ्रम फैलाते हैं. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 25 साल तक आजमाया, लेकिन वे भरोसेमंद नहीं साबित हुए. दोनों नेता एक-दूसरे पर भी भरोसा नहीं करते. कोई दूसरे को जहर बताता है,तो कोई भुजंग. चुनाव में थके-हारे लोग खारिज किये जायेंगे और बिहार को विकसित बनाने के उत्साह से भरा नया नेतृत्व मिलेगा. ट्विटर पर मोदी ने डाला कार्टून.

Next Article

Exit mobile version