पीली रेखा पार की तो देना होगा जुर्माना

पटना : यदि आप बाेरिंग रोड में रोजमर्रे के काम के लिए आ रहे हैं, तो अपनी गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने की आदत डाल लीजिए. बोरिंग रोड में सभी गाड़ियों के लिए नये सिरे से पार्किंग व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी गयी है. अब बेली रोड से एएन कॉलेज, पानी टंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:54 AM
पटना : यदि आप बाेरिंग रोड में रोजमर्रे के काम के लिए आ रहे हैं, तो अपनी गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने की आदत डाल लीजिए. बोरिंग रोड में सभी गाड़ियों के लिए नये सिरे से पार्किंग व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी गयी है.
अब बेली रोड से एएन कॉलेज, पानी टंकी तक अलग-अलग स्थानों पर कार, मोटरसाइकिल, ऑटो के लिए पार्किंग जोन चिह्नित कर उसे पीले रंग से बॉक्स से घेर कर वहां विशेष पार्किंग (कार/मोटरसाईकिल/ऑटो) का साइन बोर्ड लगा दिया गया है. सड़क के दोनों ओर आठ फुट का रास्ता वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. अब आपको देख कर उसी घेरे के अंदर गाड़ियां पार्क करनी होंगी. इसके बाद भी यदि आपने कोताही की तो फिर आप पर जुर्माना लगाया जायेगा.
इस व्यवस्था को प्रायोगिक रूप में बोरिंग रोड में लागू किया गया है. इसके सकारात्मक परिणाम मिलने पर शहर के अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर यही व्यवस्था लागू होगी. इससे शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों, वाहन पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करने का डर खत्म हो जायेगा. कमिश्नर आनंद किशोर द्वारा शनिवार को निरीक्षण के बाद इस नयी पार्किंग व्यवस्था की शुरुआत कर दी गयी. इस निरीक्षण में ट्रैफिक एसपी पीके दास, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार तथा अन्य वरीय पदधिकारी उपस्थित थे.
अब डॉली मशीन से गाड़ियां होंगी टोचन : वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में गाड़ियों को जिस क्रेन से उठाया जाता था, उससे गाड़ियों के बंपर इत्यादि को कभी-कभी नुकसान भी पहुंचता था, जिसकी शिकायत भी कुछ लोगों ने की थी. इसका समाधान निकालते हुए एक नयी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version