PM मोदी 9 दिनों में करेंगे 17 सभाएं

पटना : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में चार सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज से अगले 9 दिनों में कुल 17 रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आज सारण जिले के मढौरा के आइटीआइ मैदान में सुबह नौ बजे, हाजीपुर में 11 बजे, बिहारशरीफ में 12:30 बजे तथा पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:37 AM

पटना : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में चार सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज से अगले 9 दिनों में कुल 17 रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आज सारण जिले के मढौरा के आइटीआइ मैदान में सुबह नौ बजे, हाजीपुर में 11 बजे, बिहारशरीफ में 12:30 बजे तथा पटना के नौबतपुर में 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मंच पर मौजूद रहेंगे. हाजीपुर की सभा के उनके साथ मंच पर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री 26 अक्तूबर को सुबह 10 बजे बक्सर में और इसके बाद 11.30 बजे सिवान में चुनावी रैली करेंगे. चौथे चरण के लिए 27 अक्तूबर को सीतामढ़ी, बेतिया व मोतिहारी, 30 अक्तूबर को गोपालगंज व मुजफ्परपुर में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, एक नवबंर को मधुबनी, कटिहार व मधेपुरा में और दो नवबंर को पूर्णिया, फारबिसगंज और दरभंगा में उनकी सभाएं होंगी. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पहले दो चरणों में 9 रैलियां की थी. चुनाव की घोषणा के पहले भी मोदी बिहार में चार रैलियां कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version