ट्यूलिप बुटिक का उद्घाटन
ट्यूलिप बुटिक का उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर पटना मिस साउथ इस्ट एशिया यूनिवर्स मिस रिचा सिंह ने रविवार को बोरिंग रोड, पानी के समीप ट्यूलिप बुटिक का उद्घाटन किया. बुटिक की ऑनर जयश्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के कलेक्शन पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है. शॉप में हर तरह के डिजाइनर कपड़े मौजूद हैं. […]
ट्यूलिप बुटिक का उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर पटना मिस साउथ इस्ट एशिया यूनिवर्स मिस रिचा सिंह ने रविवार को बोरिंग रोड, पानी के समीप ट्यूलिप बुटिक का उद्घाटन किया. बुटिक की ऑनर जयश्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के कलेक्शन पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है. शॉप में हर तरह के डिजाइनर कपड़े मौजूद हैं. कस्टमर की डिमांड को देखते हुए लेटेस्ट कलेक्शन रखे जायेंगे. शॉप में काफी खूबसूरत एवं आकर्षक ड्रेस देखने को मिले. बुटिक शॉप में रेडी मेड कुरता, कुरती, दुपट्टा, स्टॉल, साड़ी आदि मौजूद हैं. वही कस्टमर द्वारा दिए गये कपड़ों पर सिलाई, बुनाई एवं करहाई भी करवा सकते हैं. बुटिक में 22 वर्कर काम करेंगे. बुटिक में दीपावली फेस्टिवल डेकोरेटिव आइटम भी मौजूद हैं.