11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले के 5731 शिक्षकों को मिलेगा एमएसीपी का लाभ, त्रुटि सुधार के लिए 15 तक दे सकते हैं आवेदन

विभाग की ओर से एमएसीपी का लाभ देने के लिए सभी शिक्षकों की अनुबंधित सूची जारी कर दी गयी है. अनुबंधित सूची में अगर कोई त्रुटि या गलती हो, तो उसके सुधार के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में 15 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं.

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को एमएसीपी (मोडिफाइड अस्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन स्कीम) 2010 के तहत वित्तीय लाभ दिया जायेगा. इस स्कीम के तहत शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को भी दूसरे राज्य कर्मी की तरह 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर पहले, दूसरे व तीसरे ग्रेड पे में बढ़ोतरी होगी. इसमें 4200 रुपये से लेकर 5400 रुपये तक की वृद्धि होगी.

5731 शिक्षकों को मिलेगा एमएसीपी का लाभ

ग्रेड पे में बढ़ोतरी के लिए जिले के 23 ब्लॉक और सात शैक्षणिक अंचलों में कुल 5731 शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिया जायेगा. विभाग की ओर से एमएसीपी का लाभ देने के लिए सभी शिक्षकों की अनुबंधित सूची जारी कर दी गयी है. अनुबंधित सूची में अगर कोई त्रुटि या गलती हो, तो उसके सुधार के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में 15 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं. जिले में सबसे अधिक दानापुर प्रखंड में 448, विक्रम में 360, बिहटा व पटना सदर में 307 शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

प्राप्त हो सकेगा ग्रेड पे का लाभ

एमएसीपी योजना के तहत वैसे शिक्षक को इसका लाभ मिलेगा, जिनकी सेवा 1 जनवरी 2009 के बाद रही है या अब तक तक जिन शिक्षकों की सेवा 10 वर्ष तक पूरी हो गयी हो.

Also Read: बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली जल्द, 50 फीसदी पदों पर सीधी नियुक्ति, प्रशासन को भेजी गयी नयी नियमावली

  • इन प्रखंडों में इतने शिक्षकों को मिलेगा लाभ

  • पालीगंज- 248

  • दुल्हिन बाजार- 127

  • विक्रम- 360

  • नौबतपुर- 260

  • बिहटा- 307

  • मनेर- 183

  • दानापुर- 448

  • पटना सदर- 307

  • फुलवारी शरीफ- 257

  • संपतचक- 178

  • खुसरुपुर- 85

  • फतुहा- 178

  • दनियांवा- 168

  • बख्तियारपुर- 164

  • अतमलगोला- 96

  • बाढ़- 292

  • बेलछी- 44

  • पंडारक- 116

  • मोकामा- 171

  • पुनपुन- 174

  • धनरुआ- 246

  • मसौढ़ी- 283

  • शैक्षणिक अंचल

  • बांकीपुर- 97

  • गर्दनीबाग- 209

  • गोलघर- 124

  • महेंद्रु- 213

  • गुलजारबाग- 132

  • मालसलामी- 167

  • चौक- 119

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें