डॉक्टरों की परेशानियों से अवगत हुए झारखंड के सीएम
डॉक्टरों की परेशानियों से अवगत हुए झारखंड के सीएम पटना. आइएमए बिहार शाखा व भासा का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के सीएम रघुवर दास से रविवार को उनके पटना प्रवास के दौरान मिला. सदस्यों ने झारखंड सरकार के सरकारी चिकित्सकों को मुखिया, प्रमुख व जिला पर्षद अध्यक्ष के अधीन करने के निर्णय के संबंध में झारखंड […]
डॉक्टरों की परेशानियों से अवगत हुए झारखंड के सीएम पटना. आइएमए बिहार शाखा व भासा का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के सीएम रघुवर दास से रविवार को उनके पटना प्रवास के दौरान मिला. सदस्यों ने झारखंड सरकार के सरकारी चिकित्सकों को मुखिया, प्रमुख व जिला पर्षद अध्यक्ष के अधीन करने के निर्णय के संबंध में झारखंड व बिहार के चिकित्सकों के विरोध तथा इससे होनेवाले दिक्कतों से अवगत कराया, जिसके बाद सीएम ने उठाये गये पांच बिंदुओं पर शीघ्र समीक्षा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ सचिदानंद कुमार, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ हरिहर दीक्षित, डॉ अजय कुमार, डॉ रणजीत कुमार, डॉ राम रेखा, डॉ ब्रजनंदन कुमार शामिल थे.