नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 220 का हुआ इलाज
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 220 का हुआ इलाजपटना. श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से न्यू बहादुरपुर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 220 मरीजों की आंख व पेट सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उनका इलाज किया गया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका ने आंख, जबकि डॉ अमित बंका ने […]
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 220 का हुआ इलाजपटना. श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से न्यू बहादुरपुर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 220 मरीजों की आंख व पेट सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उनका इलाज किया गया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका ने आंख, जबकि डॉ अमित बंका ने पेट संबंधी रोगों की जांच की. 132 लोगों की आंखों की जांच में 32 में मोतियाबिंद पाया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी दशरथ कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर प्रत्येक माह के चाैथे रविवार को लगेगा. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इलाज किया जायेगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार थिरानी ने कहा कि शिविर का लाभ अधिक-से-अधिक लोगों को मिले, इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अवसर पर ओम प्रकाश टिबड़ेवाल, विश्वनाथ टेकरीवाल, राधेश्याम बंसल, सुमित पोदार, विनोद बंसल, अनिल पोदार, गोविंद टिकमानी सहित अन्य लोग मौजूद थे.