मौजूदा सरकार की मंशा बिहार के विकास की नहीं : दीपंकर
मौजूदा सरकार की मंशा बिहार के विकास की नहीं : दीपंकरफोटो पालीगंज. बिहार में जब तक शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, शराब, जमीन, बालू, माफिया ध्वस्त नहीं होंगे, तब तक बिहार का विकास नहीं होगा. ये वही माफिया हैं, जो भाजपा सरकार में भी हावी रहते हैं और राजद सरकार में भी. मौजूदा सरकार की मंशा कभी भी […]
मौजूदा सरकार की मंशा बिहार के विकास की नहीं : दीपंकरफोटो पालीगंज. बिहार में जब तक शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, शराब, जमीन, बालू, माफिया ध्वस्त नहीं होंगे, तब तक बिहार का विकास नहीं होगा. ये वही माफिया हैं, जो भाजपा सरकार में भी हावी रहते हैं और राजद सरकार में भी. मौजूदा सरकार की मंशा कभी भी गरीबों का विकास करना नहीं है. 21 लाख एकड़ भूदान व सीलिंग की जमीन है, अगर सरकार 3-3 डिसमिल जमीन गरीबों मे बांट दे, तो हर गरीब रहने की व्यवस्था हो जाये. उक्त बातें पालीगंज खेल मैदान में सभा को संबोधित करते दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. उन्होंने मौजूद लोगों से भाकपा माले प्रत्याशी मो. अनवर हुसैन को जिताने की अपील की. सभा को राजा राम सिंह, मो अनवर हुसैन, महानंद, भोला खान समेत कई लोगों ने संबोधित किया.