फतुहा को प्रदेश के मानचत्रि पर स्थापित करूंगा : कुमार राजीव
फतुहा को प्रदेश के मानचित्र पर स्थापित करूंगा : कुमार राजीवविज्ञापन / फोटोफतुहा़ फतुहा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार राजीव ने फतुहा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रें के साथ–साथ संपतचक प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से फतुहा के विकास के लिए वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि यहां की जनता यदि […]
फतुहा को प्रदेश के मानचित्र पर स्थापित करूंगा : कुमार राजीवविज्ञापन / फोटोफतुहा़ फतुहा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार राजीव ने फतुहा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रें के साथ–साथ संपतचक प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से फतुहा के विकास के लिए वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि यहां की जनता यदि मझे मौका देती है, तो मैं फतुहा को प्रदेश के मानचित्र पर स्थापित करूंगा. साथ ही साथ फतुहा के बंद पड़े कल–कारखानों को खोला जायेगा़ उच्च शिक्षण संस्थानों को स्थापित किया जायेगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह, साकेत आनंद, नीतीश सोनू, नवल, ब्रजेश, संजय, धनंजय, कुंदन, आदि मौजूद थे़