मोकामा का विकास पहली प्राथमिकता: नीलम देवी
मोकामा का विकास पहली प्राथमिकता: नीलम देवी (तस्वीर मेल पर / विज्ञापन)बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना पहली प्राथमिकता होगी ़ इस बार मिल रहा जनसमर्थन इस बात का सबूत है कि विधायक के रूप में उनके पति अनंत सिंह ने बेहतर काम किया है. उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी अनंत […]
मोकामा का विकास पहली प्राथमिकता: नीलम देवी (तस्वीर मेल पर / विज्ञापन)बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना पहली प्राथमिकता होगी ़ इस बार मिल रहा जनसमर्थन इस बात का सबूत है कि विधायक के रूप में उनके पति अनंत सिंह ने बेहतर काम किया है. उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने रविवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के शिवनार गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहीं. नीलम देवी ने कहा कि मोकामा में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों की हालत में काफी सुधार हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रें में सामाजिक स्तर भी विकास की वजह से बढ़ा है. आगे भी क्षेत्रीय विकास का संघर्ष जारी रहेगा. उनके पति के साथ राजनीतिक भेदभाव के कारण कार्रवाई की गयी है. हालांकि, मोकामा की जनता सब कुछ समझ रही है. वह मतदान के जरिये अपना फैसला देगी. मौके पर श्याम सुंदर सिंह, सतीश पहलवान, भुनेश्वर यादव, विलास पाल, जवाहर पाल, रामप्रीत पासवान, नंदू राम, दानी साव, नेपाली पहलवान, कारु सिंह, इंदू सिंह, रामाकांत पहलवान, अमित कुमार, सोने लाल सिंह, दिलीप कुमार, टुसी सिंह आदि मौजूद थे.