आठ नवंबर को बिखर जायेगा महागठबंधन : पप्पू यादव
आठ नवंबर को बिखर जायेगा महागठबंधन : पप्पू यादव अवसरवादी है लालू–नीतीश का गठबंधनसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पूस यादव ने कहा है कि आगामी आठ नवंबर को महागठबंधन बिखर जाएगा. साथ ही लालू- नीतीश की दोस्ती भी समाप्त हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि मतगणना में महागठबंधन बुरी […]
आठ नवंबर को बिखर जायेगा महागठबंधन : पप्पू यादव अवसरवादी है लालू–नीतीश का गठबंधनसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पूस यादव ने कहा है कि आगामी आठ नवंबर को महागठबंधन बिखर जाएगा. साथ ही लालू- नीतीश की दोस्ती भी समाप्त हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि मतगणना में महागठबंधन बुरी तरह पराजित होगा और इसके विधायकों की संख्यां 50 भी पार नहीं कर पायेगी. ऐसे में अवसरवादी गठबंधन स्वत: ध्वपस्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार अपने–अपने अवसर के यार हैं. ज्योंहि दोनों का हित आपस में टकरायेगा, दोनों एक–दूसरे के दुश्मन बन जायेंगे. लोकसभा चुनाव में पराजित होने के बाद दोनों अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए एक साथ आये हैं. यह गठबंधन बेमेल व अस्वाभाविक है.