राम विलास आज पांच सभा को करेंगे संबोधित
राम विलास आज पांच सभा को करेंगे संबोधितसंवाददाता, पटना लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान सोमवार को आधा दर्जन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी के पश्देश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि श्री पासवान के साथ भाजपा के भी नेता साथ होगें. वे छपरा जिला गरखा, माँझी, लालगंज, राजापाकड़ और हरनौत में सभा को संबोधित करेंगे.
राम विलास आज पांच सभा को करेंगे संबोधितसंवाददाता, पटना लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान सोमवार को आधा दर्जन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी के पश्देश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि श्री पासवान के साथ भाजपा के भी नेता साथ होगें. वे छपरा जिला गरखा, माँझी, लालगंज, राजापाकड़ और हरनौत में सभा को संबोधित करेंगे.