दो दौर में दावे हवा, बाकी बचा है सर्फि दिखावा : नंदकिशोर

दो दौर में दावे हवा, बाकी बचा है सिर्फ दिखावा : नंदकिशोर संवाददाता पटना, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख और मुख्यमंत्री हवाई दावे करते रह गए और जनता ने इनकी हवा निकाल दी. अगले चरणों के मतदान में भी यही होगा और ये लोग इसी तरह छाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 10:07 PM

दो दौर में दावे हवा, बाकी बचा है सिर्फ दिखावा : नंदकिशोर संवाददाता पटना, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख और मुख्यमंत्री हवाई दावे करते रह गए और जनता ने इनकी हवा निकाल दी. अगले चरणों के मतदान में भी यही होगा और ये लोग इसी तरह छाती पीटते रह जाएंगे. श्री यादव ने पूछा कि आखिर ये लोग कैसा चुनाव प्रचार कर रहे हैं? राजद प्रमुख कहते हैं कि अगड़ों–पिछड़ों की लड़ाई है तो नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहारी और बाहरी की लड़ाई है. इन्हें अभी तक ये भी नहीं समझ आया कि ये लड़ाई विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए बिहार के विकास की लड़ाई लड़ रहा है, जबकि जदयू–राजद–कांग्रेस गठबंधन अपने 60 साल के विनाशतंत्र को और फैलाना चाहता है. श्री यादव ने कहा कि राजद प्रमुख और सीएम हताशा में मर्यादा भी भूल गए हैं. ये कहते हैं कि इसको भगा देंगे, उसको भगा देंगे, भालू से फुंकवा देंगे, कनफुंकवा है, ये क्या भाषा है? दोनों में से एक भी विकास पर न बात करते हैं, न कोई सोच है. जनहित से तो कभी कोई लेना–देना रहा ही नहीं है. श्री यादव ने कहा कि राजद–जदयू–कांग्रेस को इस बात से पेट दर्द होता है कि प्रधानमंत्री बिहार क्यों आते हैं? पीएम ने चार रैलियां की और चारों रैलियों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी. जनता ये संदेश दे रही है कि परिवर्तन होकर रहेगा और नमो के प्रति जनता का यही अपार समर्थन देखकर जदयू–राजद की बेचौनी बढ़ जाती है. बिहार के विकास के लिए क्यों केंद्रीय मंत्री कदम उठा रहे हैं. पीएम ने क्यों बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज दे दिया. सिर्फ नकारात्मक सोच और राजनीति कर रहे हैं. जिस कांग्रेस को जनता ने हर जगह से भगा दिया, वो भी राजद–जदयू के साथ मिलकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. बिहार के फैसले का इंतजार करें, पता चल जाएगा कि जनता किसे भगाना चाहती है और किसे दिल में बसाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version