देश में समस्या बनती जा रही मोदी सरकार : शिवानन्द
देश में समस्या बनती जा रही मोदी सरकार : शिवानन्द संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए समस्या बनती जा रही है, इसलिए बिहार में इसको परास्त करना जरुरी है. कभी कोई दलित बच्चों को जलाये जाने की घटना को कुत्ता पर ढेला फेंकने जैसा बता रहा है, तो […]
देश में समस्या बनती जा रही मोदी सरकार : शिवानन्द संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए समस्या बनती जा रही है, इसलिए बिहार में इसको परास्त करना जरुरी है. कभी कोई दलित बच्चों को जलाये जाने की घटना को कुत्ता पर ढेला फेंकने जैसा बता रहा है, तो कोई आरक्षण पर पुनर्विचार की मांग उठा रहा है. हिंदू औरतें कितना बच्चा पैदा करें यह सलाह भी दी जा रही है. कभी लव जिहाद तो कभी घर वापसी. इनको जो अच्छा ना लगे, अगर वह कोई बोलता या लिखता है तो उसकी कोई भी गति हो सकती है. गाली, थप्पड़, मुंह पर कालिख से लेकर जान जाने तक का ख़तरा है. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा भूलता जा रहा है. नागरिकों के बीच धर्म के आधार पर भेद-भाव हो रहा है. देश के लिए यह सब शुभ नहीं है, क्योंकि देश को संविधान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ या विश्व हिन्दू परिषद् के एजेंडे पर चलाने की कोशिश हो रही है. इसे रोकने की एेतिहासिक जवाबदेही बिहार की है.