स्कूली बच्चों को मिलेगी बैंकिंग जानकारी
स्कूली बच्चों को मिलेगी बैंकिंग जानकारी संवाददाता, पटना कॉलेजों व तकनीकी संस्थानों के बाद अब स्कूली बच्चों को व्यापक स्तर पर बैंकिंग संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने पहल की है. अब तक आरबीआइ परिसर में स्कूली बच्चों को बुला कर बैंक से जुड़ी जानकारी दी जाती थी. लेकिन आरबीआइ अब […]
स्कूली बच्चों को मिलेगी बैंकिंग जानकारी संवाददाता, पटना कॉलेजों व तकनीकी संस्थानों के बाद अब स्कूली बच्चों को व्यापक स्तर पर बैंकिंग संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने पहल की है. अब तक आरबीआइ परिसर में स्कूली बच्चों को बुला कर बैंक से जुड़ी जानकारी दी जाती थी. लेकिन आरबीआइ अब व्यापक स्तर पर स्कूली परिसर में जाकर बैंकिंग संबंधी जानकारी देगा. कई जानकारी दी जायेगी : स्कूली बच्चों को भारतीय रिजर्व बैंक की आम जीवन में भूमिका, वित्तीय योजना बना कर चलने का महत्व, बैंकों से जुड़ने के फायदे, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में सावधानियां, प्राइवेट तथा सरकारी बैंकों में अंतर, बैंकिंग लोकपाल योजना, इ-कॉमर्स, मुद्रा बैंक आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह भी मिलेगी जानकारी : बच्चों को यह भी जानकारी दी जायेगी कि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का व्यक्तिगत खाता खोला जा सकता है. एटीएम, क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड किसी को न बतायें. अब कार्डों में चिप की अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जा रही है. इसके लिए बैंक से संपर्क किया जा सकता है. साथ ही केवाइसी के नये नियम के तहत अब हर किसी का बैंक खाता खुल सकता है. बिना पहचान पत्र के भी लोगों का स्मॉल, बीएसबीडीए खाता खोला जा सकता है. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक, बिहार-झारखंड मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों को व्यापक स्तर पर बैंकिंग जानकारी दी जायेगी. इसके लिए पहल की गयी है.