एयरपोर्ट इलाके में बरामद हुआ एक लाख उनसठ हजार
एयरपोर्ट इलाके में बरामद हुआ एक लाख उनसठ हजारसंवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाने के फुलवारी जेल के समीप चेकिंग के दौरान कार से 1.59 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया. यह पैसा विक्रम निवासी राजीव रंजन का है. इस संबंध में आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी गयी है और विभाग की टीम पैसों के […]
एयरपोर्ट इलाके में बरामद हुआ एक लाख उनसठ हजारसंवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाने के फुलवारी जेल के समीप चेकिंग के दौरान कार से 1.59 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया. यह पैसा विक्रम निवासी राजीव रंजन का है. इस संबंध में आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी गयी है और विभाग की टीम पैसों के संबंध में जांच करने में लगी है. पुलिस जेल के पास सभी वाहनों की चेकिंग करने में लगी थी. एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही पैसों के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सकती है.