मसौढ़ी: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जदयू और भाजपा के नापाक गंठबंधन के शिकार हुए हैं, लेकिन सूबे की जनता उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ी है. आगामी चुनाव में जनता जदयू व भाजपा को सबक सिखायेगी.यह बात राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को पुनपुन स्थित धर्मशाला में फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में लालू प्रसाद ने आडवाणी के रथ को रोक दिया था. आज यदि सूबे की सत्ता लालू प्रसाद के पास होती, तो नरेंद्र मोदी बिहार आने का दुस्साहस नहीं करते. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ 17 साल तक गलबहिया कर भाजपा और आरएसएस को अपना फन फैलाने का पूरा मौका दिया.
अब धर्मनिरपेक्ष वोटों का विभाजन कर परदे के पीछे से भाजपा को मदद करने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु राजद ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने भाजपा और जदयू पर राजनीतिक साजिश के तहत लालू प्रसाद को फंसाने का आरोप लगाया. पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में राजद कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ गयी है. सम्मेलन को पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी,प्रो महमूद मोहसवी, डॉ रामानंद यादव, मो कौसर खान, सनोज यादव, देवमुनी सिंह यादव, महेश चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, छोटे लाल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर पुनपुन के पार्टी अध्यक्ष अवधेश भारती, फुलवारी के ध्रुव यादव, धनरूआ के रवींद्र कुमार, सिद्ध.