profilePicture

दीपावली में दोगुना हुआ विमान का किराया

पटना: दीपावली मनाने के लिए घर आ रहे विमान यात्रियों का भरपूर फायदा उठाने में अभी से एयरलाइंस कंपनियां लग गयी हैं. दीपावली 11 नवंबर को है. इसे लेकर 9 और 10 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच ऑपरेट होनेवाली अधिकांश फ्लाइटों के टिकट बुक हो चुके हैं. लगभग सभी फ्लाइटाें में इकॉनोमी क्लास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:22 AM

पटना: दीपावली मनाने के लिए घर आ रहे विमान यात्रियों का भरपूर फायदा उठाने में अभी से एयरलाइंस कंपनियां लग गयी हैं. दीपावली 11 नवंबर को है. इसे लेकर 9 और 10 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच ऑपरेट होनेवाली अधिकांश फ्लाइटों के टिकट बुक हो चुके हैं. लगभग सभी फ्लाइटाें में इकॉनोमी क्लास के टिकटें जहां बुक हो गये हैं, वहीं बिजनेस क्लास में एयर इंडिया व इंडिगो में कुछ सीटें खाली हैं.

सूत्रों की मानें तो भीड़ का फायदा उठाते हुए सभी एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट का दाम दोगुना कर दिया है. मेक माइ ट्रिप डॉट कॉम के अनुसार दिल्ली-पटना के बीच इकोनॉमी क्लास का टिकट 17299 रुपये में बिका है. अगर यही स्थिति रही, तो 20 हजार पर भी टिकट का रेट पहुंच सकता है.

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विमान का किराया बढ़ा हुआ है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु से पटना का टिकट आने वाले दिनाें में और महंगा हो सकता है. अगर अंतिम समय में कुछ टिकटें रद्द होते हैं, तो उसका किराया सामान्य से तीन गुना अधिक होगा. हालांकि पटना से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु का किराया साढ़े आठ हजार से साढ़े नौ हजार के बीच में उपलब्ध है.
रूपेश कुमार, मैनेजर इंडिगो

क्या है टिकट की रेट
इकोनॉमी क्लास का टिकट 8 हजार से 17 हजार रुपये के बीच बिक रहा है. एयर इंडिया में 10 नवंबर की रात वाली फ्लाइट का बिजनेस क्लास टिकट 21600 रुपये में मिल रहा है. दिल्ली से कोलकाता होते हुए पटना का किराया जेट कनेक्ट का 23000 रुपये है. इस रूट से भी टिकट मात्र नाम के बचे हुए हैं. यह हाल सिर्फ दिल्ली से पटना के बीच ही नहीं है, बल्कि मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ से पटना का किराया सातवें आसमान पर है. गो एयर में भी दीपावली के आस-पास को मुंबई से पटना के सीमित टिकट उपलब्ध हैं, पर इसकी कीमत 21388 रुपये है. इसी प्रकार, बेंगलुरु से पटना कनेक्टिंग विमान का टिकट 15073 से 23783 रुपये के बीच मिल रहा है. यही नहीं, पटना से नजदीक लखनऊ व कोलकाता का भी यही हाल है. लखनऊ से पटना का किराया 7159 रुपये तथा कोलकाता से पटना का किराया 15543 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version