20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन कर राजद ऑफिस में की गयी गाली-गलौज

पटना : राजद कार्यालय में रविवार को मोबाइल फोन से नेताओं को गाली-गलौज किया गया. कॉल मोबाइल नंबर 9574140666 और 9824440666 से किये गये थे. घटना की जानकारी काेतवाली पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर राजद कार्यालय पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. पुलिस को छानबीन में प्रथम द्रष्टया पता चला है कि गाली-गलौज […]

पटना : राजद कार्यालय में रविवार को मोबाइल फोन से नेताओं को गाली-गलौज किया गया. कॉल मोबाइल नंबर 9574140666 और 9824440666 से किये गये थे. घटना की जानकारी काेतवाली पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर राजद कार्यालय पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. पुलिस को छानबीन में प्रथम द्रष्टया पता चला है कि गाली-गलौज भरे कॉल गुजरात के वड़ोदरा शहर से किये गये हैं. इस संबंध में एसएसपी ने छानबीन करने की बात कही है. उधर इस तरह के कॉल आने से दिन भर राजद नेता परेशान रहे.

राजद नेताओं की शिकायत पर दोनों मोबाइल नंबर की जांच पुलिस ने की. जांच में पुलिस को पता चला कि एक नंबर 9574140666 वड़ोदरा (बड़ौदा) के अशोक के नाम से है, जबकि दूसरा नंबर 9824440666 गुजरात के ही दिगंत जोशी के नाम पर है. यह जानकारी पुलिस को ट्रु कॉलर की मदद से मिली है. हालांकि पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि दोनों नंबरों के मालिक कौन हैं? क्योंकि, आमतौर पर अगर कई लोग उस नाम से उस नंबर को काफी दिनों से सेव कर रखते हैं तो ट्रू कॉलर में वही नाम दिखने लगता है. पुलिस ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

ओछी हरकत का आरोप : राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन व महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया कि विपक्ष द्वारा हताशा व निराशा में इस तरह की ओछी हरकत की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना कोतवाली थाने को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें