लाखों की नकली गंजी व अंडरगारमेंट बरामद
पटना: ब्रांडेड कंपनी रूपा व टीटी के नाम पर नकली वस्त्र तैयार करनेवाले दो कारोबारियों के यहां शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) ने छापेमारी की. पटना सिटी स्थित पांच ठिकानों पर की गयी छापेमारी में लाखों रुपये के नकली निर्मित व अर्धनिर्मित कपड़े, रैपर, स्टिकर व सिलाई मशीन सहित अन्य सामान बरामद किये गये. […]
पटना: ब्रांडेड कंपनी रूपा व टीटी के नाम पर नकली वस्त्र तैयार करनेवाले दो कारोबारियों के यहां शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) ने छापेमारी की. पटना सिटी स्थित पांच ठिकानों पर की गयी छापेमारी में लाखों रुपये के नकली निर्मित व अर्धनिर्मित कपड़े, रैपर, स्टिकर व सिलाई मशीन सहित अन्य सामान बरामद किये गये. यह पहला मौका था जब सीआइडी ने इस इलाके में नकली सामान के निर्माण की पहले जांच की, फिर छापेमारी की.
सीआइडी के आइजी विनय कुमार ने बताया कि फर्जी ट्रेड मार्क का उपयोग कर सामान बनाने के आरोपित मनोज कुमार व सुमन कुमार के खिलाफ प्रिवेशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इनके सभी पासबुक, जमीन व संपत्ति के कागजात जब्त किये गये हैं. आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही इनकी संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को भेजा जायेगा.
छापेमारी व बरामदगी : सीआइडी मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, खाजेकलां थाने के नवाब बहादुरपुर रोड स्थित किरायेदार मनोज कुमार के घर व दूसरे कारोबार स्थल, मेंहदीगंज थाना स्थित अमरपुर, खाजेकलां थाना स्थित पक्की गौरैया मुहल्ला स्थित सुमन कुमार, पिता श्यामदेव प्रसाद के दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी. नवाब बहादुरपुर रोड स्थित मकान से पैकिंग मशीन, 1.70 लाख स्टीकर, रैपर – 37 बंडल थाइलैंड मार्का ,1000 मीटर कपड़ा, सिलाई मशीन, टीटी कंपनी का लोगो आदि बरामद किया गया. इसी मुहल्ले के दूसरे स्थान पर रंगीन स्टीकर, मिक्स स्टीकर, रूपा कंपनी के 4500 खाली डिब्बे, 100 स्टीकर, साफ्ट लाइन का डब्बा इत्यादि बरामद किये गये. मेहंदीगंज के अमरपुर में टीटी कंपनी का चार क्विंटल कपड़ा, 800 पीस निर्मित अंडर गारमेंटस व स्टीकर बरामद किये गये. खाजेकला के पक्की गौरैया में 2000 अंडर गारमेंटस, सिलाई मशीन, पचिंग मशीन इत्यादि मिला है.
फर्जी ट्रेड मार्क बनाये : सीआइडी विभाग ने जब्त छापेमारी शुरू की तब हैरत में पड़ गये कि वहां तरह -तरह के फर्जी ट्रेड मार्क के आधार पर अंडर गारमेंटस बनाये जा रहे थे. इनमें मुस्कान, चांदनी व प्रियंका सहित कई नाम के उत्पाद सामने आये. आरोपितों को इन ट्रेड मार्क के उपयोग कोलेकर लाइसेंस इत्यादि दिखाने को कहा गया है.