सीवान में जेल से बांटे जाते हैं टिकट

सीवान/पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सीवान में यहां के अपराधिक परिदृश्‍य की चर्चा करते हुए कहा कि यदि एनडीए की सरकार सूबे में बनी तो अपराधियों की नाक में नकेल कस दी जाएगी. रैली में मोदी ने कहा कि जेल से सीवान में टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:28 AM

सीवान/पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सीवान में यहां के अपराधिक परिदृश्‍य की चर्चा करते हुए कहा कि यदि एनडीए की सरकार सूबे में बनी तो अपराधियों की नाक में नकेल कस दी जाएगी. रैली में मोदी ने कहा कि जेल से सीवान में टिकट बांटे जाते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या इससे बिहार का भला होगा ? ऐसे लोग अगर जीतकर आयेंगे तो वे जेल में हाजिरी देंगे लेकिन मैं आपको बता दूं कि यदि एनडीए की सरकार आयेगी तो बिहार से अपराध का खात्मा कर दिया जाएगा.

मोदी ने कहा कि 125 लाख हजार करोड हमने बिहार के भग्य बदलने के लिए दिया है जबकि 40 हजार करोड़ बिहार के पास पुराना पड़ा है. कुल मिलाकर 165 लाख हजार करोड़ बिहार के पास है जिससे यहां का विकास किया जाएगा. पीएम ने कहा कि लालू-नीतीश की रोज बैठक होती है जिसमें वे मुझे चांटे मारने की बात करते हैं. लेकिन ने जान लें कि जितना कीचड़ वे उछालेंगे उतना ही कमला खिलेगा. बिहार की जनता छप्पर फाड़ के देती है.

उन्होंने कहा कि बिहार का युवा अपने जीवन में बदलाव चाहता है. सीवान में भीड़ का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि यह रैली नहीं है यह तो परिवर्तन का रैला है. लालू और नीतीश के शासन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों भाईयों ने बिहार की दो पीढियां बर्बाद की है. नीतीश ने वादा किया था कि बिजली नहीं दूंगा तो वोट मांगने नहीं आऊंगा लेकिन उन्होंने अपना वादा तोड़ा. मैं जानता हूं कि बिहार के लोग एनडीए को जिताकर बिहार में दो दीवाली बनायेंगे. अगर हमारी सरकार आई तो 24 घंटे बिजली देंगे.

उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश के अहंकार ने बिहार को डूबा दिया है. बिहार की जनता ने पहले और दूसरे चरण में उनको सबक सिखा दिया है. अब वे तांत्रिक के पास जाने लगे हैं जो लोकतंत्र का अपमान है. यहां से लोगों का पलायन चिंता का विषय है. मेरे छह सूत्री कार्यक्रम में कमाई है जिससे यहां से पलायन खत्म होगा.

Next Article

Exit mobile version