गीता की वापसी पर PM को बधाई नहीं देंगे नीतीश?
पटना : पाकिस्तान में रह रही बिहार की मूक-बधिर बेटी गीता की सकुशल स्वदेश वापसी को लेकर भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैं. सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि पंद्रह साल पहले समझौता एक्सप्रेस से […]
पटना : पाकिस्तान में रह रही बिहार की मूक-बधिर बेटी गीता की सकुशल स्वदेश वापसी को लेकर भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैं. सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि पंद्रह साल पहले समझौता एक्सप्रेस से सफर के दौरान भटक कर पाकिस्तान पहुंची बिहार की मूक-बधिर बेटी गीता केंद्र सरकार के प्रयास से आज सकुशल भारत लौट रही है. क्या नीतीश कुमार इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं देंगे?
2/1…प्रयास से आज सकुशल भारत लौट रही है। क्या नीतीश कुमार इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई नहीं देंगे ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015
15 साल पहले समझौता एक्सप्रेस से सफर के दौरान भटक कर पाकिस्तान पहुंची बिहार की मूक-बधिर बेटी गीता केंद्र सरकार के 1/1…
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015
इसके साथ ही सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के संबोधन का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए छह सूत्र बिजली, पानी व सड़क राज्य के लिए और पढ़ाई, कमाई व दवाई परिवार के लिये दिया है. हमारी सरकार बनी, तो इस सूत्र को व्यवहार में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि यह चुनाव व्यक्ति के लिए नहीं, बिहार का भाग्य बदलने के लिए है. कौन एमएलए बने, कौन नहीं-यह इस बार महत्वपूर्ण नहीं है.
सुशील कुमार ने महागंठबंधन पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगली 8 तारीख को जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब अकेला बिहार नहीं, बल्किपूरा देश दिवाली मनाएगा. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सामाजिक न्याय की तिलांजलि देने का आरोप लगाने वाले नीतीश कुमार आज उनके सामाजिक योगदान के कशीदे पढ़ रहें हैं!
लालू पर सामाजिक न्याय की तिलांजलि देने का आरोप लगाने वाले नीतीश कुमार आज उनके सामाजिक योगदान के कशीदे पढ़ रहें हैं! pic.twitter.com/ZM5pB8rf9V
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015