profilePicture

राधा कृष्ष्ण जेवर्ल्स में शॉपिंग करें और बम्पर प्राइज जीते, वज्ञिापन

राधा कृष्ष्ण जेवर्ल्स में शॉपिंग करें और बम्पर प्राइज जीते, विज्ञापनपटना. सितंबर 23 को जब फिल्म अभिनेत्री जूही चावला पटना के जगदेव पथ स्थित वर्ल्ड क्लास शो रूम यानी राधे कृष्णा ज्वेर्ल्स का भव्य उद्घाटन किया था, तब से राजधानी के लोगों के लिए लेटेस्ट डिजाइन एवं कलेक्शन का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:37 PM

राधा कृष्ष्ण जेवर्ल्स में शॉपिंग करें और बम्पर प्राइज जीते, विज्ञापनपटना. सितंबर 23 को जब फिल्म अभिनेत्री जूही चावला पटना के जगदेव पथ स्थित वर्ल्ड क्लास शो रूम यानी राधे कृष्णा ज्वेर्ल्स का भव्य उद्घाटन किया था, तब से राजधानी के लोगों के लिए लेटेस्ट डिजाइन एवं कलेक्शन का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. जहां सोने के आभूषण की विशेष कलेक्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए शो रूम में खरीदारी करने के बाद बम्पर प्राइज भी रखा गया है. इसमें हुंडई, मोटरसाइकिल, स्कूटी, टीवी इत्यादि ग्राहक जीत सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version