चुनाव : 321 सेक्टरों में बंटा पटना, 12 से 15 बूथों पर होगा एक सेक्टर
चुनाव : 321 सेक्टरों में बंटा पटना, 12 से 15 बूथों पर होगा एक सेक्टर14 विस सीटों पर 253 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे 44 लाख मतदाता : फ्लैग संवाददाता, पटनापटना जिले के चुनावी मैदान में 253 उम्मीदवारों के भाग्य को 44 लाख मतदाता तय करेंगे. जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर […]
चुनाव : 321 सेक्टरों में बंटा पटना, 12 से 15 बूथों पर होगा एक सेक्टर14 विस सीटों पर 253 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे 44 लाख मतदाता : फ्लैग संवाददाता, पटनापटना जिले के चुनावी मैदान में 253 उम्मीदवारों के भाग्य को 44 लाख मतदाता तय करेंगे. जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. बूथों पर सूक्ष्मता से निगाह रखने को प्रशासन ने हर 12 से15 बूथों पर एक सेक्टर बनाया है, ताकि चौकस निगरानी हो सकें. पटना जिले को 321 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर के लिए एक प्रशासनिक पदाधिकारी और एक पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो लगातार न केवल बूथों पर नजर रखेंगे, बल्कि इससे संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को लगातार मुहैया कराते रहेंगे. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ प्रतिमा ने बताया कि सभी बूथों पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे, जो सेक्टर की रिपोर्ट करते रहेंगे. यही पदाधिकारी बूथ की पूरी व्यवस्था भी देखेंगे. हेल्पलाइन में 21 हंटिंग लाइनलाेगों को हर चुनावी जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालय में मतदाता हेल्पलाइन में 21 हंटिंग लाइन जोड़े गये हैं. इसके कारण लोगों को टॉल फ्री फोन नंबर 1800-345-6348 इंगेज नहीं मिलेगा, बल्कि वे इस पर लगातार अपने सवाल पूछ सकते हैं. इसे लेकर हेल्पलाइन में काम करनेवाले कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. मतदाताओं के लिए कंट्रोल रूम का एक और नंबर 0612-2219999 भी है, जिस पर लोकल कॉल रेट का शुल्क चुकाकर मतदान से संबंधित सभी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. यदि आप अपने इलाके के उम्मीदवारों को शराब और पैसे बांट कर प्रलोभन देते हुए देखिए, तो फिर बगैर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दिये सूचना दे सकते हैं. टॉल फ्री नंबर 1800-345-6301 पर कॉल नि:शुल्क होगा.पटना जिला : क्या कहता है आंकड़ाकुल मतदाता®43.6 लाख पुरुष मतदाता®23.51 लाख महिला मतदाता®20.16 लाख थर्ड जेंडर®200कुल बूथों की संख्या®4203कुल भवन®2626शहरी बूथ भवन®752ग्रामीण बूथ भवन®1874 बॉक्स: किस विधानसभा में कितने उम्मीदवार? बांकीपुर®21मोकामा®15बख्तियारपुर®13बाढ़®14कुम्हरार®34पटना सिटी®16दीघा®31मसौढ़ी®18फतुहा®13दानापुर®13मनेर®13फुलवारी®19पालीगंज®14बिक्रम®19