हर बूथ पर होगा मतदाता सहायता केंद्र
हर बूथ पर होगा मतदाता सहायता केंद्र – मतदाताओं की सुविधा के लिए बना केंद्र – वोटर स्लीप के साथ ऑनलाइन चेकिंग की भी सुविधा संवाददाता, पटना मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार हर बूथ पर मतदाता सहायता केंद्र बना रहेगा. हर बूथ पर बीएलओ की अगुआई में एक टीम रहेगी, जो मतदाताओं की […]
हर बूथ पर होगा मतदाता सहायता केंद्र – मतदाताओं की सुविधा के लिए बना केंद्र – वोटर स्लीप के साथ ऑनलाइन चेकिंग की भी सुविधा संवाददाता, पटना मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार हर बूथ पर मतदाता सहायता केंद्र बना रहेगा. हर बूथ पर बीएलओ की अगुआई में एक टीम रहेगी, जो मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखेगी. जिला निर्वाचन कार्यालय ने बूथों पर मतदाताओं के लिए सहायता केंद्र पर मतदाता परची के साथ सभी प्रमुख जानकारी देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डाॅ प्रतिमा ने बताया कि इसके साथ ही शहरी विधानसभाओं क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्र पर एक-एक लैपटॉप इंटरनेट की सुविधा के साथ कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि वे परची नहीं रहने की स्थिति में बूथ का सही लोकेशन बता सकें. हर बूथ पर सेंट्रल पैरा मिलिटरी फोर्स जिले के सभी 4347 बूथों पर मतदान के दिन सेंट्रल पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा बूथों पर बिहार पुलिस की भी सेवा ली जायेगी. डीएम डॉ प्रतिमा और एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के बीच मतदान होगा. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नक्सल प्रभावित होने के कारण दो विधानसभा क्षेत्रों पालीगंज और मसौढ़ी में सुबह सात बजे से दिन के चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. बूथों पर इ-रिक्शा और महिला रिक्शा भी रहेंगे मौजूदसभी बूथों पर महिला और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी सुविधा मुहैया कराने का कार्यक्रम बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथों पर इ-रिक्शा और महिलाओं के लिए महिला रिक्शा भी लगाया गया है. इससे उनको बूथों तक पहुंचाया जायेगा. बूथों के 200 मीटर बाहर ही रहेंगी गाड़ियां सभी बूथों तक आप अपने दो पहिया या चौपहिया वाहन के साथ जा सकेंगे, लेकिन आपको इसके लिए जांच की प्रक्रिया से गुजरनी होगी. बूथों के 200 मीटर पहले आपको अपनी गाड़ी छोड़नी पड़ेगी और फिर वहां से पैदल ही बूथ तक पहुंचना पड़ेगा.