आज से दियारा और टाल में हेलीकॉप्टर से होगी पेट्रोलिंग
आज से दियारा और टाल में हेलीकॉप्टर से होगी पेट्रोलिंग -एसएसपी ने कहा जिले का बार्डर हुआ सील, लगातार होगी चेकिंग – सभी नदियों में भी होगी गश्ती संवाददाता, पटना आज से पटना के दियारा और टाल इलाके की पेट्रोलिंग हेलीकॉप्टर से होगी. पटना जिला प्रशासन ने भयमुक्त चुनाव संचालन के मद्देनजर यह फैसला किया […]
आज से दियारा और टाल में हेलीकॉप्टर से होगी पेट्रोलिंग -एसएसपी ने कहा जिले का बार्डर हुआ सील, लगातार होगी चेकिंग – सभी नदियों में भी होगी गश्ती संवाददाता, पटना आज से पटना के दियारा और टाल इलाके की पेट्रोलिंग हेलीकॉप्टर से होगी. पटना जिला प्रशासन ने भयमुक्त चुनाव संचालन के मद्देनजर यह फैसला किया है. एसएसपी विकास वैभव ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि टाल इलाके की सूक्ष्म निगरानी को लेकर यह निर्णय लिया गया है. आज से ही हेलीकॉप्टर दल को लगाया जायेगा. इसके साथ ही नदियों के इलाके पर भी नजर रखी जायेगी, कुल 22 नदी गश्ती दल का गठन किया गया है जो सोन, गंगा पर हर मूवमेंट पर नजर रखेगा. मोकामा, दीघा और मनेर में गश्ती दल तैनात कर दिया गया है. दो से अधिक बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल एसएसपी ने बताया कि दो से अधिक बूथ वाले मतदान भवन के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को कतारबद्ध करने के लिए 2-2 होमगार्डों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नदी इलाके में तीन अश्वरोही दस्ते को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.