पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो पौधारोपण लगा लिया संकल्पपटना सिटी. कुम्हरार व चैलीटाड़ के स्कूलों में सोमवार को पौधारोपण किया गया. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रमना के समन्वयक सूर्यकांत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, रिकेश कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, मालती देवी, लालो […]
पटना सिटी की खबरें दो पौधारोपण लगा लिया संकल्पपटना सिटी. कुम्हरार व चैलीटाड़ के स्कूलों में सोमवार को पौधारोपण किया गया. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रमना के समन्वयक सूर्यकांत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, रिकेश कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, मालती देवी, लालो देवी, दिलीप कुमार, आशा देवी, दीप्ति कुमारी, सुबोध कुमार व राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे. इन लोगों ने पौधारोपण के बाद मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक किया. व्रतियों की मदद में तैनात होंगे स्वयंसेवक पटना सिटी. गंगा घाट की स्थिति खतरनाक होने के कारण छठ व्रतियों की मदद के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को यूथ इंटरनेशनल मूवमेंट की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संरक्षक रणजीत प्रभाकर ने की. बैठक में तय हुआ कि प्राथमिक उपचार बाॅक्स भी रखा जायेगा. बैठक में संजय कुमार, रेयाजउद्दीन, मो शमीम, राशू, रंजन, पीयूष, धर्मेंद्र तिवारी, कृति, यादव, गौरव यादव समेत अन्य उपस्थित थे. पंजीयन काउंटर पर अफरा-तफरी तीन दिन बाद आरंभ हुआ ओपीडी, बढ़ गयी थी भीड़ 2500 मरीजों का हुआ उपचार प्रतिनिधि, पटना सिटी नालंंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को मरीजों की भीड़ बढ़ने अफरा-तफरी व हंगामा की स्थिति बनती रही. दरअसल मामला यह है कि दुर्गापूजा, मुहर्रम व रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह आठ बजे से ही मरीजों की लंबी कतार पंजीयन कराने को लगी थी. मरीजों का पंजीयन कार्य सात में से छह काउंटरों पर चल रहा था. इसके बाद भी भीड़ अधिक होने के कारण काउंटर के बाहर अफरा-तफरी मची थी. हंगामा नहीं हो, इसके लिए अस्पतालकर्मियों व सुरक्षा प्रहरी की ओर से हस्तक्षेप किया जाता था. काउंटर प्रभारी की मानें तो लगभग 2500 मरीजों का पंजीयन किया गया. प्रभारी के अनुसार 2052 नये व 385 पुराने मरीजों के साथ 40 मरीजों को भरती के लिए पंजीयन किया गया. केंद्रीय रजिस्ट्रेशन काउंटर में सात कंप्यूटर लगे हैं. इनमें एक सरवर का काम करता है. छह काउंटरों में दो महिलाओं व दो पुरुष के लिए, एक कर्मचारियों व भरती के लिए, एक पुराने रोगियों के लिए है. अचानक भीड़ बढ़ने से यह स्थिति बनी थी. डेंगू के छह मरीज भरती पटना सिटी. डेंगूपीड़ित छह मरीजों का उपचार नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में चल रहा है. हालांकि, बीमारी की चपेट में आये दो मरीजों को सोमवार के दिन अस्पताल से छुट्टी दी गयी. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम किशोर ने बताया कि अस्पताल में डेंगू डेंगूपीड़ित दो महिलाएं , दो पुरुष के साथ एक मरीज इमरजेंसी में भरती है, जबकि एक मरीज शिशु रोग विभाग में भी है. हालांकि, चिकित्सक संदिग्ध मान उपचार कर रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. ——————————————————————————रोड शो में मतदान की अपील पटना सिटी. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को कुम्हरार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अजय वर्मा ने समर्थकों के साथ रोड शो कर मतदान की अपील की. प्रत्याशी ने रोड शो के दरम्यान जुमलों व वादों में फंस कर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर मतदान की अपील की. रोड शो सांईं मंदिर कंकड़बाग काॅलोनी से आरंभ होकर रामनगर, विग्रहपुर, संजय नगर, अशोक नगर, भूतनाथ रोड, कुम्हरार, कांटी फैक्टरी, ट्रांसपोर्ट नगर, संदलपुर, बाजार समिति, राजेंद्र नगर, मछुआ टोली, दरगाह रोड, पत्थर की मसजिद व पटना विश्वविद्यालय क्षेत्र में हुआ. अभियान में प्रत्याशी का स्वागत भी किया गया. अभियान में दीपक वर्मा, नंदकिशोर, रणजीत सिन्हा, मोनू, नीलू, संटू, संजू, मुन्ना, पवन, मुस्ताक, अशरफ, इरफान, इमाम आदि शामिल थे.