पीएमसीएच इमरजेंसी व ओपीडी में गंदगी देख भड़के प्राचार्य, एजेंसी संचालकों को दी गयी अंतिम वार्निंग
पीएमसीएच इमरजेंसी व ओपीडी में गंदगी देख भड़के प्राचार्य, एजेंसी संचालकों को दी गयी अंतिम वार्निंगमेडिसिन विभाग में राउंड के नाम पर खानापूर्ति, डॉक्टरों व नर्स पर भी भड़के संवाददाता, पटना पीएमसी प्राचार्य सोमवार को राउंड लेने इमरजेंसी व ओपीडी पहुंचे और परिसर में फैली गंदगी को देख भड़क गये. इसके बाद जब वे मेडिसिन […]
पीएमसीएच इमरजेंसी व ओपीडी में गंदगी देख भड़के प्राचार्य, एजेंसी संचालकों को दी गयी अंतिम वार्निंगमेडिसिन विभाग में राउंड के नाम पर खानापूर्ति, डॉक्टरों व नर्स पर भी भड़के संवाददाता, पटना पीएमसी प्राचार्य सोमवार को राउंड लेने इमरजेंसी व ओपीडी पहुंचे और परिसर में फैली गंदगी को देख भड़क गये. इसके बाद जब वे मेडिसिन वार्ड की ओर गये, तो वहां के हाल भी कुछ ठीक नहीं दिखे. मरीजों को देखने डॉक्टर नहीं पहुंचे, लेकिन एचओडी कक्ष में सात डॉक्टर आराम से बैठ कर बातें कर रहे थे. इसको लेकर भी प्राचार्य को गुस्सा आया और वह डॉक्टर पर भड़क गये. इसके तुरंत बाद प्राचार्य ने अपने कक्ष में बैठक कर सफाई एजेंसी के संचालक को अंतिम वार्निंग दी और हेल्थ प्रबंधक को बुलाकर उनसे गंदगी का कारण पूछा है. ओपीडी व इमरजेंसी में बाथरूम का पानी आया सड़क पर बाथरूम व नाले का पानी सड़क पर था. वार्ड में भी गंदगी थी और मरीजों के मुताबिक वार्ड में हर दिन सफाई नहीं की जाती है. मरीजों के बयान के बाद प्राचार्य ने नर्स से पूछा और उनको वार्निंग देते हुए कहा कि गंदगी को लेकर शिकायत नहीं करने पर अब नर्सों पर भी कार्रवाई होगी.कोटओपीडी व इमरजेंसी के बाहर गंदगी है. एजेंसी संचालक को अंतिम वार्निंग दी गयी है. डॉक्टर भी राउंड के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं, जो गलत है. अगर डॉक्टर मरीज हित में काम नहीं करेंगे, तो उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी. डॉ एस. एन. सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी \\\\B