गरीब ऊच्च जातियों के लिये आयोग कृत संकल्प : डा गोपाल

गरीब ऊच्च जातियों के लिये आयोग कृत संकल्प : डा गोपाल संवाददाता,पटनाराज्य जातियों के विकास के लिये गठित राज्य आयोग के अध्यक्ष डा गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि आयोग गरीब उच्च जातियों के विकास के लिये कृत संकल्पित है. हाल ही में निजी चैनलों पर दिखाये जा रहे वक्तव्यों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:30 PM

गरीब ऊच्च जातियों के लिये आयोग कृत संकल्प : डा गोपाल संवाददाता,पटनाराज्य जातियों के विकास के लिये गठित राज्य आयोग के अध्यक्ष डा गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि आयोग गरीब उच्च जातियों के विकास के लिये कृत संकल्पित है. हाल ही में निजी चैनलों पर दिखाये जा रहे वक्तव्यों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने सोमवार को बताया कि आयोग की अनुसंशा पर राज्य सरकार ने डेढ़ लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को पिछड़ी जाति की तरह सभी सुविघाएं उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है. गजट अधिसूचना के बाद इसका कई जगहों पर इसका कार्यान्वन भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च जातियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने कि लिये तात्कालिक व दीर्घकालिक नीति तैयार की जा रही है. इसके लिए आद्री व एएनसिन्हा सामाजिक आध्ययन संस्थान के विशेषज्ञों का योगदान लिया जा रहा है. साथ ही आवासीय व शौचालय जैसे आवश्यकताओं को लेकर भी योजनाएं बनायी जा रही है. आयोग शीघ्र ही एक समन्वयक व प्रभावशाली योजना सरकार को भेजा जायेगा. बिहार देश का पहला राज्य है जहां पर 2011 में ही उच्च जातियों के लिये आयोग का गठन किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version