रेलवे में कर्तव्यनष्ठिा की शपथ के साथ सतर्कता सप्ताह शुरू
रेलवे में कर्तव्यनिष्ठा की शपथ के साथ सतर्कता सप्ताह शुरूफोटोपटना. पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर, दानापुर सहित पांचों मंडलों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ की गयी. जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने रेलवे के अधिकारियाें व कर्मचारियों काे प्रतिज्ञा दिला कर इसकी शुरूआत की. सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल […]
रेलवे में कर्तव्यनिष्ठा की शपथ के साथ सतर्कता सप्ताह शुरूफोटोपटना. पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर, दानापुर सहित पांचों मंडलों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ की गयी. जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने रेलवे के अधिकारियाें व कर्मचारियों काे प्रतिज्ञा दिला कर इसकी शुरूआत की. सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एके मित्तल ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों के साथ परस्पर संबंध बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेलवे के उत्पादकता तथा गुणवत्ता में कमी आती है, तो राजस्व की हानि के साथ-साथ संगठन की छवि भी धूमिल होती है. मित्तल ने का कि रेलवे में बरती जानेवाली लापरवाही का तुरंत समाधान खोजना चाहिए. अवसर पर जीएम ने रेलकर्मियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किये जानेवाले सतर्कता बुलेटिन के 17वें अंक का विमोचन किया. वहीं, दूसरी ओर दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा ने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिला कर सप्ताह की शुरुआत की. अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी, सीनियर डिविजन कार्मिक अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 26 से 31 अक्तूबर तक चलनेवाले इस जागरूकता सप्ताह में कई कार्यशाला, क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.