महागंठबंधन की जीत सुनश्चिति : जदयू
महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित : जदयूसंवाददाता, पटनाजदयू नेता अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंंह ने कहा कि एनडीए के नेताओं द्वारा खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे बिहार में रुपये जिस तरह से बहा रहे हैं उससे जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. इस बार पूरे बिहार की जनता विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और […]
महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित : जदयूसंवाददाता, पटनाजदयू नेता अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंंह ने कहा कि एनडीए के नेताओं द्वारा खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे बिहार में रुपये जिस तरह से बहा रहे हैं उससे जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. इस बार पूरे बिहार की जनता विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के नेता लालू प्रसाद के नाम पर वोट दे रही है. एनडीए का बिहार में सदन के विपक्ष का बहुमत लाना भी मुश्किल है. पूरे बिहार में इस बार महागठबंधन के 150 से अधिक सीटे आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा में जो वादा बिहार की जनता से किया था, वह वादा का एक प्रतिशत भी धरातल पर लाने का काम नहीं किया. ना किसी बेरोजगार के खाते में रुपया मिला ना नौकरी मिली, ना ही बिहार को विषेश राज्य का दर्जा मिला.