महागंठबंधन के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार
पटना : फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेत्री नगमा ने बांकीपुर के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष के पक्ष में वोट मांगे. उनका रोड शो राजापुर पुल से लेकर कदमकुआं, बोरिंग रोड, किदवईपुरी सहित कई इलाके में घूमा. इस दौरान प्रत्याशी सहित महागंठबंधन के दलों के कई नेता मौजूद रहे. कुम्हरार में नुक्कड़ सभा : छात्र जदयू […]
पटना : फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेत्री नगमा ने बांकीपुर के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष के पक्ष में वोट मांगे. उनका रोड शो राजापुर पुल से लेकर कदमकुआं, बोरिंग रोड, किदवईपुरी सहित कई इलाके में घूमा. इस दौरान प्रत्याशी सहित महागंठबंधन के दलों के कई नेता मौजूद रहे.
कुम्हरार में नुक्कड़ सभा : छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रत्युष नंदन के नेतृत्व में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अकील हैदर के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.
कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर, शक्ति मार्केट, भागवत नगर, भूतनाथ रोड, मलाही पकड़ी, कांटी फैक्टरी रोड, चित्रगुप्त नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी मोड़, कंकड़बाग कम्यूनिटी हाॅल, लोहिया नगर, टेंपू स्टैंड समेत अन्य जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा में महागंठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी अकील हैदर को विजयी बनाने की अपील की गयी. डाॅ. प्रत्युष नंदन ने कहा कि देश में भाजपा के नेतृत्व में सांप्रदायिक शक्तियों के द्वारा भाइचारे के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है और एक सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश बिहार के बाहर से की जा रही है. सुनीता क्षेत्री, फकरे आलम खान, मो. चांद, चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
नहीं मिली बेहतर नागरिक सुविधा : संतोष : पटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा से महागंठबंधन में राजद प्रत्याशी संतोष मेहता ने कहा कि पटना साहिब में दो दशक से लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा नहीं मिली है, जन प्रतिनिधि ने उपेक्षा कर विकास कार्य से पटना साहिब को वंचित रखा है, जनता अब परिवर्तन के मूड में है. जिसका हर समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है.
प्रत्याशी सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ अभियान चलाया था. उधर, मोकामा में जदयू के टिकट से चुनाव लड़ रहे एमएलसी नीरज कुमार ने टाल क्षेत्र में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया.