गरीबों के हितैषी होने का ढोंग रचते हैं सूबे के मुख्यमंत्री

मांझी का हमला : सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं नीतीश कमीशनखोरों, दलालों और ठेकेदारों से हमेशा ही घिरे रहते हैं नीतीश कुमार मसौढ़ी : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों के हितैषी होने की बड़ी–बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनका आचरण ठीक इसके विपरीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 5:25 AM
मांझी का हमला : सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं नीतीश
कमीशनखोरों, दलालों और ठेकेदारों से हमेशा ही घिरे रहते हैं नीतीश कुमार
मसौढ़ी : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों के हितैषी होने की बड़ी–बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनका आचरण ठीक इसके विपरीत है. यही कारण है कि मुझ जैसे महादलित गरीब को उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर दिया. सोमवार को पुनपुन प्रखंड के उच्च विद्यालय लखना के मैदान में हम के प्रत्याशी राजेश्वर मांझी के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार कमीशनखोरों, दलालों और ठेकेदारों से घिरे रहते हैं.
जब उन्होंने इन कमीशनखोरों को सत्ता से दूर रखने का प्रयास किया, तो यह नीतीश कुमार को नागवार गुजरा और उन्होंने सत्ता से बेदखल कर दिया.
हमने गरीबों के हित के फैसले किये लागू : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सत्ता पाने के बाद गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों व सवर्णों को साथ लेकर प्रयास किया था. सबों के हित में 34 फैसले किये थे, लेकिन नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री बनते ही उन फैसलों में से 20 को तोड़ मरोड़कर अपनी सुविधा अनुसार लागू किया.
पीएम ने दिये सूबे के विकास के लिए 1.65 हजार करोड़ रुपये : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सूबे के विकास के लिए 1.65 हजार करोड़ रूपये दिया है, लेकिन इसे जनहित में खर्च करने की क्षमता नीतीश के पास नहीं है. वहीं, केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि महागंठबंधन के विभिन्न घटकों ने 60 सालों तक बारी–बारी से बिहार पर शासन किया, लेकिन सूबे का विकास नही हो सका.
नीतीश ने पिछड़ों व अतिपिछड़ों को गुमराह किया : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने नीतीश कुमार पर पिछड़ों अतिपिछड़ों को गुमराह करने का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने लोगों से बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार बनाने की अपील की.
भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह ने अपने लोक लुभावन में गीतों केमाध्यम से लोगों को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया.
मौके पर जगदीश रजक, रजनीकांत पाण्डेय उर्फ पप्पू समेत अन्य नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील की़

Next Article

Exit mobile version