बसंती नहीं, विकास की है जरूरत : शरद
डंडखोरा/बरारी : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा साधु महात्मा के जरिये विधानसभा व लोकसभा में भजन-कीर्तन का माहौल बनाना चाहती है. दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव में अभिनेत्रियों के जरिये बिहार को रंगमंच बनाना चाहती है. कदवा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान […]
डंडखोरा/बरारी : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा साधु महात्मा के जरिये विधानसभा व लोकसभा में भजन-कीर्तन का माहौल बनाना चाहती है. दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव में अभिनेत्रियों के जरिये बिहार को रंगमंच बनाना चाहती है.
कदवा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान के समर्थन में डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय हाट में आयोजित चुनावी सभा में श्री यादव ने कहा कि बिहार में बसंती (हेमामालिनी) घूम रही है.
दूसरी तरफ स्मृति रानी सहित कई अभिनेता-अभिनेत्री भाजपा का चुनाव प्रचार कर रही है. जबकि बिहार में इसकी कोई जरूरत नहीं है. विधानसभा व लोकसभा में तो जनता के कल्याण व विकास की बात होती है.
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किये गये वादे का क्या हुआ.हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. सत्तर लाख करोड़ काला धन लाने का वादा किया. डेढ़ वर्षों में नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. मोदी के झूठे वादे को जनता समझ गयी है. फरीदाबाद की घटना पर भाजपा चुप है. उन्होंने आमलोगों से कहा कि बिहार का चुनाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं है. इस पर पूरी दूनिया की िनगाह लगी हुई है.