जाति का कॉन्सेप्ट टूट रहा है : कलराज

पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा है कि बिहार के चुनाव में विकास का मुद्दा आने से जाति का कॉन्सेप्ट टूट रहा है. यहां के लोगों के मन में यह स्थापित हुआ है कि पीएम विकास के प्रति सीरियस हैं. भाजपा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 5:43 AM
पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा है कि बिहार के चुनाव में विकास का मुद्दा आने से जाति का कॉन्सेप्ट टूट रहा है. यहां के लोगों के मन में यह स्थापित हुआ है कि पीएम विकास के प्रति सीरियस हैं. भाजपा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.
अच्छे बहुमत से यहां राजग की सरकार बनेगी. भाजपा ने न सिर्फ विकास का मुद्दा दिया है, बल्कि सामाजिक आधार पर भी हम मजबूत हैं इसका लाभ मिलेगा. मतदाताओं के हर वर्ग का ध्रुवीकरण हमारे पक्ष में होगा. महागंठबंधन में शामिल दलों ने वर्षों बिहार पर राज किया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. आरक्षण की चर्चा पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी राय रख दी है.
भाजपा शुरू से आरक्षण की पक्षधर रही है. आरएसएस ने भी कभी इसका विरोध नहीं किया. भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देगी. भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार विकसित प्रदेश की श्रेणी में आयेगा.

Next Article

Exit mobile version