पीएम ने नारी शक्ति को किया अपमानित : लालू
मोदी जी ने किसी की बहन, बेटी के लिए सेट करने जैसे बाजारू, अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं व नारी शक्ति को अपमानित किया है. एक महिला किसी की मां, बेटी, बहू, प-ी व घर की लक्ष्मी होती है. महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो. मोदी, पद की गरिमा का ध्यान […]
मोदी जी ने किसी की बहन, बेटी के लिए सेट करने जैसे बाजारू, अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं व नारी शक्ति को अपमानित किया है. एक महिला किसी की मां, बेटी, बहू, प-ी व घर की लक्ष्मी होती है. महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो.
मोदी, पद की गरिमा का ध्यान रखो.
पिछड़ों, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश, निराश मोदी हार की बौखलाट में सारा संतुलन खोकर अनाप-शनाप बके जा रहे हैं. आदरणीय मोदी जी की भाषा उनकी हताशा और भाजपा की दुर्दशा को दरशा रही है. गरीबों की गोलबंदी से ये लोग हताश, उदास, निराश, विवश, बेचैन और लाचार हैं.