बिहार का भाग्य बदलेगा चुनाव : मोदी

प्रधानमंत्री ने बिहार को दिये विकास के छह सूत्र – बिजली, पानी और सड़क. राज्य के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई परिवार के लिए. हमारी सरकार बनी तो इस सूत्र को व्यवहार में उतारा जायेगा. प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि यह चुनाव व्यक्ति के लिए नहीं बिहार का भाग्य बदलने के लिए है. कौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 5:54 AM
प्रधानमंत्री ने बिहार को दिये विकास के छह सूत्र – बिजली, पानी और सड़क. राज्य के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई परिवार के लिए. हमारी सरकार बनी तो इस सूत्र को व्यवहार में उतारा जायेगा. प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि यह चुनाव व्यक्ति के लिए नहीं बिहार का भाग्य बदलने के लिए है. कौन एमएलए बने कौन नहीं. यह इस बार महत्वपूर्ण नहीं है.
8 तारीख को जब चुनाव परिणाम आयेंगे, तब अकेला बिहार नहीं बल्कि पूरा देश दिवाली मनायेगा. 15 साल पहले समझौता एक्सप्रेस से सफर के दौरान भटक कर पाकस्तिान पहुंची बिहार की मूक-बधिर बेटी गीता केंद्र सरकार के प्रयास से आज सकुशल भारत लौट रही है. क्या नीतीश कुमार इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई नहीं देंगे.

Next Article

Exit mobile version