21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा एनडीए “नेशनल डेवलपमेंट एलायंस” है : नरेन्द्र मोदी

मोतिहारी : चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी पहुंचे. नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का विजय रथ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी कड़ी धूप में लाखों लोग खड़े हैं, यह नजारा अद्‌भुत है.25 साल से बिहार की नैया डूबाने वाली की […]

मोतिहारी : चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी पहुंचे. नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का विजय रथ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी कड़ी धूप में लाखों लोग खड़े हैं, यह नजारा अद्‌भुत है.25 साल से बिहार की नैया डूबाने वाली की नैया अब डूबने वाली है.उन्होंने कहा कि इधर कड़ी धूप में लोग खड़े है वहीं पटना में बैठे लोगों का मन उदास है. इतने धूप में जब लोग आते है तो मेरे जैसे सेवक का ताकत बढ़ जाता है.

लालू जी मान चुके थे कि जंगलराज और चारा-चोरी कभी उन्हें वापस आने नहीं देगी. जंगलराज को जनता ने गाड़ दिया था.लेकिन नीतीश बाबू की पाप है कि जंगलराज का साथ दे दिया. .. यहीं बिहार की जनता ने 35 साल तक आंख बंद करके लोगों का विश्वास किया.लेकिन बिहार की जनता ने कांग्रेस को सता से हटा दिया आज 25 साल हो गये कांग्रेस फिर से सत्ता में वापस नहीं आयी. फिर लालू आये लोगों को लगा कि वो कुछ करेंगे, उन्हें झेला, उनके पत्नी को झेला. लेकिन लोगों ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब बारी अंहकार की.

25 साल तक लालू और नीतीश का राज चली. 25 साल के इस गढ्ढे को मैं 5 सालों में भर दूंगा. भाइयो -बहनों आपने हमें सेवक के रूप में चुना है. क्या बिहार के विकास के बिना देश विकास कर सकता है क्या ?. चाहे बिहार हो ,उत्तर प्रदेश,बंगाल हो ,नागालैंड हो .सब का विकास होना चाहिए. अगर एक बाजू मजबूत हो और दूसरा मजबूत न हो तो काम चलेगा क्या? हमें बिहार को आगे बढ़ाना होगा. भाइयो -बहनों पंजाब में पांच नदियां है वो हरित क्रांति का अग्रदूत बना. बिहार में तो नदियां ही नदियां है. यहां काफी संभावना है.

नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौथे चरण में लोग रिकार्ड तोड़ मतदान करेंगे. मेरे साथ आप कहिए पहले मतदान, फिर जलपान.उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल में कोई उद्योग नहीं पनपा. लालू जी पूछते है कि क्या है जगंलराज. लालू जी जंगलराज उसे कहते है जब आपके शासनकाल में 30,000 अपहरण हुए. बिहार के लोग जहां भी गये,उस राज्य में तरक्की हुई. लेकिन लालू-नीतीश के शासन में बिहार की जवानी बर्बाद हुई.

नीतीश जी कहा करते थे, कि जो भ्रष्टाचार करेंगे उनके घर में स्कूल खोल देंगे .नीतीश बाबू लालू जी भ्रष्टाचार के केस में जेल जा चुके.उनका घर क्यों कब्जा क्यों नहीं किया. इतना प्यार क्यों भाई. हमारा एनडीए नेशनल डव्लेपमेंट एलायंस है. उनके महान स्वार्थबंधन में मुझे पता चला कि महास्वार्थबंधन में तीन पार्टी है ,लेकिन मुझे बाद में पता चला कि एक चौथा दल भी है -तांत्रिक . तांत्रिक 18 वीं सदी की बात करते है. बिहार ज्ञान की धरती है. यह चाण्क्य और मंडनमिश्र की धरती है. ऐसी बातें शोभा नहीं देती है.

अगले साल मोतिहारी में गांधी के सत्याग्रह का 100 वां सालगिरह मनाया जायेगा. इसे उत्सव के रूप में मनाया जायेगा. ऐसा उत्सव मनायेंगे जो पूरे दुनिया को अहिंसा का संदेश देगा. बिहार के विकास के लिए मेरा तीन सूत्री कार्यक्रम है. पढ़ाई ,लिखाई और दवाई पर काम किया जायेगा. बिहार के नौजवान को मां -बाप के पास रहना चाहिए कि नहीं … एक समय मोतिहारी में बटन की फैक्ट्री चलती थी. लेकिन आज बंद है. आप भाजाप को भारी संख्या में वोट दे और विजयी बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें