चुनाव: आज तीन बजे से बंद होगा बोरिंग रोड

चुनाव: आज तीन बजे से बंद होगा बोरिंग रोड- एएन कॉलेज में इवीएम जमा कराये जाने को लेकर होगी नयी व्यवस्था – ट्रैफिक पुलिस ने सुझाये वैकल्पिक रास्तेसंवाददाता, पटनापटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के पोल्ड इवीएम बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में जमा कराये जायेंगे. इसको देखते सुरक्षा के दृष्टिकोण से हुए बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:25 PM

चुनाव: आज तीन बजे से बंद होगा बोरिंग रोड- एएन कॉलेज में इवीएम जमा कराये जाने को लेकर होगी नयी व्यवस्था – ट्रैफिक पुलिस ने सुझाये वैकल्पिक रास्तेसंवाददाता, पटनापटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के पोल्ड इवीएम बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में जमा कराये जायेंगे. इसको देखते सुरक्षा के दृष्टिकोण से हुए बुधवार को शाम तीन बजे के बाद बोरिंग रोड की यातायात व्यवस्था में फेरबदल की गयी है. इस रूट से होकर गुजरनेवाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा.पानी टंकी से निकलें नेहरू नगरट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी बुधवार की शाम तीन बजे के बाद बाेरिंग रोड चौराहे से आगे पश्चिम की ओर तपस्या कॉम्प्लेक्स तक यातायात बंद रहेगी. पानी टंकी मोड़ से पूरब जानेवाली सभी गाड़ियां पानी टंकी से अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्रा से नेहरू नगर या कुर्जी मोड़ होते हुए अशोक राजपथ, राजा पुल से बुद्ध मार्ग या बोरिंग कैनाल रोड होते हुए पूरब की आेर जा सकेंगी.संपर्क पथ से बोरिंग रोड में प्रवेश नहींट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक विवेकानंद पथ, कृष्णा अपार्टमेंट, जमुना अपार्टमेंट, हजारी साव लेन, शिवपुरी मोड़ से बोरिंग रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस कॉलोनी के लोग वैकल्पिक मार्ग चुन सकते हैं. सभी तीन पहिया, व्यावसायिक वाहन, पाटलिपुत्रा गोलंबर से पूरब अशोक राजपथ होते हुए जायेंगे. स्टेशन से अानेवाले ऑटो के बोरिंग रोड चौराहे से पश्चिम की आेर की ओर जाने पर रोक रहेगी. उनको बोरिंग रोड चौराहे पर ही रोक दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version