चुनाव: वोट का निशान दिखाइए, डस्किाउंट पाइए
चुनाव: वोट का निशान दिखाइए, डिस्काउंट पाइए -होटल माैर्या, होटल पनाश और विशाल मेगा मार्ट में मिलेगी छूट संवाददाता, पटना मतदान के बाद स्याही का निशान आपको डिस्काउंट दिला सकता है. वोट देने के बाद आप यदि होटल माैर्या, होटल पनाश और विशाल मेगा मार्ट जायेंगे, तो यहां 5 से लेकर 20 प्रतिशत तक छूट […]
चुनाव: वोट का निशान दिखाइए, डिस्काउंट पाइए -होटल माैर्या, होटल पनाश और विशाल मेगा मार्ट में मिलेगी छूट संवाददाता, पटना मतदान के बाद स्याही का निशान आपको डिस्काउंट दिला सकता है. वोट देने के बाद आप यदि होटल माैर्या, होटल पनाश और विशाल मेगा मार्ट जायेंगे, तो यहां 5 से लेकर 20 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिलेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय के वोट का निशान दिखाइए और डिस्काउंट पाइए अभियान के तहत यह लाभ पटना के मतदाताओं को मिलेगा. होटल माैर्या में खाद्य और पेय पदार्थ पर बीस प्रतिशत की छूट मिलेगी. पनाश में खाद्य और पेय पदार्थ पर 15 प्रतिशत और विशाल मेगा मार्ट में रेगुलर छूट के अतिरिक्त पांच प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा.