14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब और अपराध ने बिहार को किया बर्बाद : पप्‍पू यादव

शराब और अपराध ने बिहार को किया बर्बाद : पप्‍पू यादवसंवाददाता,पटना जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि शराब व अपराध ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नीतीश कुमार ने गांव–गांव में शराब की दुकान खोलवाकर युवाओं को शराबी बना दिया है, जबकि अपराध पर नियंत्रण […]

शराब और अपराध ने बिहार को किया बर्बाद : पप्‍पू यादवसंवाददाता,पटना जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि शराब व अपराध ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नीतीश कुमार ने गांव–गांव में शराब की दुकान खोलवाकर युवाओं को शराबी बना दिया है, जबकि अपराध पर नियंत्रण के दावे के बीच अपराध की घटनाओं में रोज इजाफा हो रहा है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू यादव की जोड़ी ने युवाओं के चेहरे की मुस्‍कान छीन ली है. किसानों के चेहरे से हंसी गायब है. युवाओं को न रोजगार मिल रहा है और न किसानों को उपज का लाभदायक मूल्‍य मिल रहा है. राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था बदहाल हो गयी है. नीतीश व लालू ने समाज को बांट दिया है. सामाजिक समरसता समाप्‍त कर दी है. समाज में तनाव भी बढ़ रहा है. सांसद ने कहा कि जनता के साथ विश्‍वासघात करने वाले नीतीश को वोट मांगने का अधिकार नहीं है. वे न गांवों तक बिजली पहुंचा सके हैं, न स्‍कूलों में योग्‍य शिक्षकों की बहाली हो सकी है. सांसद श्री यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) बिहार के विकास के लिए —तसंकल्‍प है। चुनाव के बाद जन अधिकार पार्टी के बिना कोई सरकार बनना संभव नहीं है। पार्टी गरीबों का मान–सम्‍मान सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है। पार्टी शिक्षा को अनिवार्य करेगी और सभी स्‍कूलों में योग्‍य शिक्षकों को बहाली की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि समान शिक्षा को भी लागू किया जाएगा।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें