तीसरे चरण में लोजपा के दस और रालोसपा के सर्फि दो प्रत्याशी
तीसरे चरण में लोजपा के दस और रालोसपा के सिर्फ दो प्रत्याशी मतदान की सूचनाओं के लिए लोजपा – रालोसपा कार्यालय में मौजूद रहेंगे नेतासंवाददाता, पटनातीसरे चरण के चुनाव में लोजपा के दस और रालोसपा के सिर्फ दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव की पल पल की जानकारी के लिए रालोसपा और लोजपा कार्यालय […]
तीसरे चरण में लोजपा के दस और रालोसपा के सिर्फ दो प्रत्याशी मतदान की सूचनाओं के लिए लोजपा – रालोसपा कार्यालय में मौजूद रहेंगे नेतासंवाददाता, पटनातीसरे चरण के चुनाव में लोजपा के दस और रालोसपा के सिर्फ दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव की पल पल की जानकारी के लिए रालोसपा और लोजपा कार्यालय में वार रूम का गठन किया गया है. मतदान से संबंधित सभी सूचनाओं और शिकायतों की सूचना पार्टी के नेताओं और चुनाव आयोग तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि सभी नेताओं और प्रत्याशियों से पार्टी कार्यालय से जुड़े रहेंगे. मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पार्टी के दफ्तर में कंप्यूटर, दूरभाष आदि की व्यवस्था की गयी है. पार्टी मांझी, परसा, लालगंज, राजापाकर, हिलसा, अस्स्थांवा, हरनौत, मोकामा, फतुहा और तरारी से चुनाव लड़ रही है. वहीं रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि उनके पार्टी के दो प्रत्याशी इस चरण में है़. इसके बावजूद पार्टी दफ्तर में सूचनाओं के लिए इंतजाम की गयी है. प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं से संपर्क के लिए कंप्यूटर और दूरभाष की अतिरिक्त व्यवस्स्था की गयी है. इस चरण में रालोसपा के जगदीशपुर और डुमरांव से प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.