पीएम पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : संजय सिंह

पीएम पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री जाति और धर्म की बात करता हो , इससे बडा दुर्भाग्य देश के लिए कुछ नही हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:42 PM

पीएम पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री जाति और धर्म की बात करता हो , इससे बडा दुर्भाग्य देश के लिए कुछ नही हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का प्रधानमंत्री जाति-धर्म से उपर होता है. उसे जनता निर्वाचित करती है और वो समाज को एक नजर से देखे, इसकी शपथ लेता है. लेकिन, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गरिमा तो गिराई ही साथ प्रधानमंत्री पद की भी गरिमा को तार तार कर रहे है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जिस व्यक्ति(नरेंद्र मोदी) की वकालत कर रहे हैं, वो अपनी निजी दुश्मनी के लिए देश की जनता को सांप्रदायिकता के आग में झोंक रहे हैं. सिंह ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर पीएम ने मोहन भागवत के बयान की सफाई तो नही दी. लेकिन उसे धर्म से जरूर जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति चरित्र और व्यक्तित्व से की जाती है. नीतीश कुमार का राजनैतिक व्यक्तित्व और चरित्र आईने की तरह साफ है. नीतीश कुमार और लालू यादव ने बिहार के पिछड़ों, अतिपिछड़ों, महादलितों, अकलियतों के काम को यह समुदाय अकसर याद रखेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों, महादलितों, अकलियतों को उनका हक दिया है उन्हें सम्मान दिया है. सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी से पूछा है कि नीतीश कुमार जात की बात नही करते है वो जमात की बात करते हैं. नीतीश कुमार ने कभी नही कहा कि वो किस जाति के हैं. लेकिन, नरेंद्र मोदी तो चिल्ला चिल्ला कर कहते है कि वो पिछड़ा है ,अति पिछड़ा हैं. अभी तक ये तय नही हो पाया है कि आखिर प्रधानमंत्री किस जाति से आते है ? जनता में कंफ्युजन पैदा कर रहे बीजेपी के लोग. कभी नरेंद्र मोदी पिछड़ा बन जाते हैं, कभी अति पिछड़ा हो जाते हैं, कभी चाय बेचने वाले के बेटा हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version